मुजफ्फरनगर. गृह कलह के चलते भावावेश में आई महिला ने 4 बच्चों सहित गंगनहर में छलांग लगा दी। महिला को बच्चों सहित छलांग लगाते वहां से गुजर रहे दो युवकों ने देख लिया। दोनों युवकों ने जान जोखिम में डालकर तुरंत ही नहर में छलांग लगाकर महिला व दो बच्चों को बाहर जिंदा निकाल लिया। जबकि दो बच्चे गंगनहर में लापता हो गए। गौताखोर दोनों बच्चों की तलाश में जुटे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने घटनास्थल पर कैंप कर लिया है।

थाना चरथावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर निवासी महिला रीना पत्नी संदीप थाना भोपा क्षेत्र के भोपा गंगनहर के पास पहुंची और पटरी से चार बच्चों सहित छलांग लगा दी। महिला के बच्चों सहित गंगनहर में छलांग लगाए जाने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। प्रत्याक्षदिर्शियों के अनुसार वहां से गुजर रहे नया गांव नगला बजुर्ग निवासी दो युवकों जब महिला व बच्चों को नहर में डूबते देखा तो उन्होंने उन्हें बचाने के लिए छलांग लगा दी। जिसके बाद आसपास से गुजर रहे अन्य युवक भी नहर में कूद पड़े। उनकी मदद से दोनों युवकों ने खुदकुशी की गरज से छलांग लगाने वाली महिला रीना तथा उसके दो बच्चों 9 वर्षीय संध्या तथा 3 वर्षीय निविका को जिंदा बाहर निकाल लिया। जबकि रीना 8 वर्षीय बेटा सूरज व 5 वर्षीय बेटी छवी लापता हैं।

आइसक्रीम खिलाई और बच्चों को धक्का देकर नहर में कूद गई

भोपा निवासी राजीव बाल्मीकि ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि गंगनहर किनारे 4 बच्चों सहित एक महिला बस स्टैंड पर पहुंची। वहां महिला ने बच्चों को आइसक्रीम खिलाई और फिर ठंडा पिलवाया। इसके बाद चारों बच्चों को नहर में धकेलकर स्वयं भी छलांग लगा दी। जिनमें से दो बच्चों व महिला को लोगो ने नहर से बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि प्रशासन से लाइफ जैकेट की मांग की जा रही है। ताकि ऐसी घटना होने पर वह नहर में कूदने वालों को बचा सके।

सुसाइडल प्वाइंट बनती जा रही है भोपा की गंगनहर

भोपा क्षेत्र की गंगनहर सुसाइडल प्वाइंट बनती जा रही है। आए दिन नहर में सुसाइड करने के लिए लोग पटरी या पुल से छलांग लगा देते हैं। कुछ माह पहले एक महिला तीन बच्चों सहित नहर में कूद गई थी। आए दिन युवक व युवतियां भी मामूली बात काे लेकर खुदकुशी के लिए नहर में छलांग लगा देते हैं।