सहारनपुर मंडल सीट पर सपा-रालोद गठबंधन ने जौला निवासी आरिफ को MLC चुनाव लड़ाने की घोषणा की है। मो. आरिफ 21 मार्च को सहारनपुर में नामांकन करेंगे। उधर, भाजपा ने पूर्व जिला सहकारी बैंक की सभापति वंदना वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है।

आरिफ के समर्थन में सपा नेताओं ने महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि सहारनपुर मंडल में गठबंधन के 9 विधायक जीते हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी 9 विधायक मो. आरिफ को MLC चुनाव में भारी मतों से जितवाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें जिला प्रशासन पर निष्पक्ष चुनाव कराने का पूरा भरोसा है। पूर्व सांसद अमीर आलम ने कहा कि MLC चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी आरिफ की भारी मतों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि सहारनपुर मंडल की MLC सीट का इतिहास रहा है कि कभी यहां सत्तापक्ष का उम्मीदवार नहीं जीता। इस बार भी इतिहास दोहराया जाएगा।

पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी को पूरे जोश के साथ चुनाव लड़वाकर विधान परिषद भेजा जाएगा। इस दौरान विधायक चंदन चौहान, विधायक पंकज मलिक, विधायक अनिल कुमार, लियाकत अली, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, सचिन अग्रवाल, साजिद हसन आदि शामिल रहे।

भाजपा ने जो सूची जारी की है, उसके अनुसार MLC चुनाव में वंदना वर्मा को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। मीरापुर क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी वंदना वर्मा पत्नी मुदित वर्मा जिला सहकारी बैंक की सभापति रह चुकी हैं।