मुजफ्फरनगर। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि चुनाव चले गए हैं। सर्वसमाज के लोग भाईचारे से रहें और बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें। भविष्य की पीढ़ी को ही समाज की जिम्मेदारी संभालनी है। आपस में मनमुटाव नहीं रखना चाहिए। कोई भी व्यक्ति किसी पर छींटाकशी कर माहौल खराब न करें।
पट्टी चौधरान स्थित भाकियू अध्यक्ष के घेर में बालियान खाप के सर्वसमाज के चौधरियों की मौजूदगी में पंचायत हुई। दुल्हेंडी पर सिसौली में गोस्वामी और अनुसूचित जाति के दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में फैसला कराया गया। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि माहौल को सुधारना सबकी जिम्मेदारी है। छोटी-छोटी बातों पर आपस में मनमुटाव पैदा न करें। प्रत्येक बिरादरी भाईचारे से रहें और सामाजिक एकता का परिचय दें। कुछ लोग चुनाव को तूल देने का प्रयास कर आपस में ही छींटाकशी कर रहे हैं, ऐसी बातें समाज के लिए सही नहीं है। चुनाव लोकतंत्र का मेला था, जो बीत गया। अब सबको आगे बढ़ना होगा और साथ रहना होगा।
कश्यप समाज के चौधरी राकेश कश्यप ने कहा कि भाईचारा बनाने में सब योगदान करें। चौधरी लेखराज ने कहा कि कसबे से खाप के 84 गांव में संदेश जाता है, इसलिए सब एकता के साथ रहें। हुसैन आलम ने कहा कि कसबे ने हमेशा भाईचारे की मिसाल पेश की है और भविष्य में भी सब साथ रहेेंगे। पुरानी बातें सबको भुलानी होगी, तभी युवा पीढ़ी का भला है। अध्यक्षता गजे सिंह और संचालन मास्टर ओमपाल सिंह ने किया। चौधरी गौरव टिकैत, रणवीर सिंह, विशाल बालियान, हरफूल सिंह, सतेंद्र सिंह, रोहताश कश्यप, रामवीर सिंह मौजूद रहे।