रामराज. क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में पुलिस की मुखबिरी के शक में गांव के लोगों ने एक पक्ष के दो व्यक्ति पर हमला बोल दिया। मारपीट पथराव किया। जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी यशवीर सिंह पुत्र दुर्जन सिंह ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि रविवार को उनके पिता दुर्जन सिंह अपने पड़ोसी सोराज पुत्र मनफूल के साथ घर जा रहे थे। रास्ते में गांव के ही यशपाल, सुरजीत, विकास, बिट्टू, अमित उर्फ कल्लू, अरविंद उर्फ सोनी, आनंद, कपिल, संजीव, हरीश, लाखन, दिनेश, अनुज, मोहित, रोहित, सोनी, रामसिंह, ओपिन, रामसिंह, सुभाष, नीटू व 25-30 अज्ञात लोगों ने घेरकर लोहे की राड व सरिए से उन पर हमला कर दिया। घायलों ने घर में घुसकर जान बचाई।
इस दौरान हमलावरों ने पीड़ित के घर में घुसकर विरोध करने पर एक महिला के कपड़े फाड़ दिए। जानलेवा हमले में महिला , दुर्जन सिंह व सोराज सिंह गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया तथा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 21 नामजद व 25-30 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। एसओ रामराज अक्षय शर्मा का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बताया गया कि मामला पुलिस की मुखबिरी करने से जुड़ा है।