मुजफ्फरनगर. मंगलवार को रतनपुरी थाना क्षेत्र मे सठेडी गंगनहर पर जमकर बवाल हुआ। कार की बाइक को टक्कर के बाद पकड़े गए कार सवार को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की की गई। इस बात को लेकर काफी देर तक हंगामा भी हुआ। भीड़ ने पकड़े गए कार सवार को पुलिसकर्मियों से छुड़ाकर जमकर पिटाई की। हंगामे की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने कार चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया।
मेरठ के रतनगढ़ी निवासी गौरव अपनी रिश्ते दार महिला के साथ सठेडी गंगनहर पर खडी ठेली पर खड़े हुए थे। इसी दौरान सरधना की ओर से तेज गति से आई कार ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिसमें ठेली पर खड़े दो लोग कार की चपेट मे आकर घायल हो गए। हादसे मे घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। मौके पर मौजूद पुलिस वाले ने भीड़ से चालक को छुड़ाया। भीड़ ने जबरन चालक को छुडाने का प्रयास किया। चालक को छुड़ाने के लिए पुलिस वाले से भी धक्कामुक्की तक की गई। सिपाही ने भीड़ के बेकाबू होने पर इंस्पेक्टर को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर के पहुंचने से पहले कई बार चालक के साथ मारपीट भी की गई। भीड़ से बचाकर पुलिस वाले आरोपी चालक को थाने पहुंचाया गया। घायल ने आरोपी चालक के विरुद्ध तहरीर दी है।