मुजफ्फरनगर. एक अधिवक्ता पर जज की पत्नी के मुकदमा दर्ज कराए जाने से क्षुब्ध जिला बार संघ ने दो दिनी हड़ताल की घोषणा कर धरना शुरू कर दिया। जिला बार संघ के बैनरत तले अधिवक्ता मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

2016 में सचिन जैन अपहरण कांड को लेकर कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन हैं। इस मामले में सचिन जैन का भाई एड. अमित जैन मुकदमे की पैरोकारी कर रहा है। 16 मार्च को एक एडीजे की पत्नी ने एड. अमित जैन निवासी नई मंडी पर धमकी देने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसको लेकर जिला बार संघ में आक्रोश पैदा हो गया।

जिला बार संघ पदाधिकारियों ने अपने स्तर से मुकदमा वापस कराने की मांग की थी। लेकिन काफी प्रयास के बावजूद वादी मुकदमा वापसी पर रजामंद नहीं हुई। जिसको लेकर जिला बार संघ में मुकदमे वापसी को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया। जिला बार संघ अध्यक्ष एड. वसी अंसारी ने बताया कि बुधवार को जिला बार संघ के सभी अधिवक्ताओं ने दो दिनी हड़ताल की घोषणा कर धरना प्रारंभ कर दिया। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा दर्ज कराने से पहले तथ्यों की पड़ताल नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सभी जिला बार संघ के सदस्य अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे के विरोध में दो दिनी हड़ताल कर रहे हैं।