मुजफ्फरनगर. कांग्रेस नेत्री डॉ. यासमीन और उनके पति के बीच चल रही खींचतान किसी को समझ नहीं आ रहीं। उन्होंने चुनाव में हारने पर पति के ऊपर बंधक बनाकर बेचने की शिकायत की थी। गैंगरेप का मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसके बावजूद डॉ. यासमीन अपने पति अरशद राणा के साथ घूम भी रहीं हैं। मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं डॉ. यासमीन का मामला लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।

डॉ. यासमीन इन दिनों पति अरशद राणा पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद उनके ही साथ कार में घूमने को लेकर चर्चा में हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि वह एक पेट्रोल पंप पर अपने पति के साथ कार से उतर रही हैं।

इस मामले में यासमीन ने कहा कि वह उनके पति हैं और तबीयत खराब होने पर वह उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए थे। मुकदमा अपनी जगह है और यह मामला अपनी जगह। हालांकि, इससे पहले एक आडियो भी सामने आया था, जिसमें वह आरोपी पति से अपने नाम कोठी कराने की मांग भी कर रही थीं।

उलझ रहे हैं किरदार, बात समझ के पार
आरोपी पति के साथ उनका कार में घूमने का वीडियो वायरल हुआ। उसके अगले ही दिन वह मुकदमे में 164 सीआरपीसी के तहत बयान भी कोर्ट में दर्ज कराती हैं। पति अरशद राणा के साथ कार से उतरकर पेट्रोल पंप पर खड़ी डॉ. यासमीन का वीडियो 21 मार्च की रात का बताया जा रहा है।

वायरल ऑडियो में कोठी नाम कराने की मांग
कांग्रेस नेत्री डॉ. यासमीन का एक आडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने आरोपी पति अरशद राणा से बात कर रही हैं, जिसमें पति उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित नजर आ रहे हैं। अरशद राणा किसी व्यक्ति के उनसे मिलने की बात करते हुए कहते हैं कि उनकी समस्त जायदाद डॉ. यासमीन की है। अरशद राणा यह भी कहते हैं कि वह डॉ. यासमीन के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं।

ऑडियो में दूसरी ओर से जिसे डॉ. यासमीन की आवाज बताया जा रहा है, कहती हैं कि वह उनकी जान का क्या करेंगी। करनी है तो कोठी उनके नाम करो। इस पर अरशद राणा रविवार होने की बात कहते हुए इस काम को अगले दिन यानी सोमवार को करने का आश्वासन देते हैं। मगर, उससे पहले वह 164 सीआरपीसी का बयान दिए जाने की बात भी डॉ. यासमीन से करते हैं। इस पर डॉ. यासमीन बयानों को टालने का आश्वासन देती हैं।

डॉ. यासमीन ने नकारा ऑडियो
पति अरशद राणा के साथ घूमने को डॉ. यासमीन स्वीकार करते हुए वीडियो की सत्यता पर मुहर लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके पति हैं, लेकिन जिस ऑडियो में दोनों की बातचीत और कोठी नाम कराने की बात सामने आई है, उसे उन्होंने नकार दिया। डॉ. यासमीन का कहना है कि वह ऑडियो उनका नहीं हैं। किसी ने उनकी आवाज में इसे तैयार किया है।

पति-पत्नी के बीच विवाद का घटनाक्रम:

  • 11 मार्च को कांग्रेस नेत्री और चरथावल विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहीं डॉ. यासमीन ने पति सहित पांच अन्य के विरुद्ध बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।
  • 12 मार्च को थाना प्रभारी की ओर से अधीनस्थ को तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच करने का आदेश जारी किया गया।
  • 14 मार्च को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर डॉ. यासमीन ने पति और अन्य आरोपियों पर मुकदमा दर्ज न होने की बात कहते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी।
  • 15 मार्च को डॉ. यासमीन की तहरीर पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने अरशद राणा तथा पांच अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
  • 19 मार्च को डॉ. यासमीन और अरशद राणा के बीच फोन पर वार्ता का एक ऑडियो सामने आया, जिसमें डॉ. यासमीन अपने नाम कोठी कराने की मांग अरशद राणा से कर रही हैं।
  • 21 मार्च को रात में दोनों एक पेट्रोल पंप पर साथ नजर आ रहे हैं। दोनों के कार से उतरकर साथ खड़े थे, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
  • 22 मार्च को डॉ. यासमीन ने 164 सीआरपीसी के बयान कोर्ट में दर्ज कराए। इसके बाद एक वीडियो बयान जारी कर पति तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ऑडियो को फर्जी करार दिया।