मुजफ्फरनगर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मुजफ्फरनगर बाईपास के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बाईपास के साढ़े दस किमी के लिए पीनना, मीरापुर और वहलना गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
बाईपास का निर्माण नेशनल हाईवे 709 एडी से लेकर नेशनल हाईवे-58 तक किया जाना है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने पिछले वर्ष केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर बाईपास के निर्माण की मांग की थी। यूपी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही एनएचएआई ने भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की। पीनना, मीरापुर और वहलना गांव के रकबे से भूमि अधिग्रहण होगा। इसमें निजी, कृषि भूमि के अलावा सरकारी जमीन और नालों का अधिग्रहण भी किया जाएगा।
21 दिन में दाखिल करनी होगी आपत्ति
अधिसूचना जारी होने के 21 दिन के भीतर अधिग्रहण को लेकर कोई भी व्यक्ति आपत्ति दाखिल कर सकता है।
एनएचएआई और प्रशासन की ओर से आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
नौ हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण
बाईपास के चौड़ीकरण और अन्य कार्यों के लिए तीनों गांव की करीब नौ हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। दोनों हाईवे को जोड़ने वाले बाईपास के चौड़ीकरण से यहां से आवागमन सुगम होगा। आसपास के जिलों के अलाव भी बाईपास से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड के वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं।
विकास को लगेंगे नए पंख : संजीव बालियान
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान का कहना है कि बाईपास का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हो जाने से विकास को नए पंख लगेंगे। जिले के लिए बाईपास महत्वपूर्ण है। जिले के लिए महत्वपूर्ण अन्य कई प्रोजेक्ट पर भी जल्द ही निर्णय होगा।