मुजफ्फरनगर. रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि किसान और मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। रालोद के विधायक विधानसभा से सड़क तक लोगों के हित के लिए संघर्ष करेंगे। संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
पूर्व विधायक नूर सलीम राना के बेटे के शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि पार्टी और गठबंधन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। विधायक अपने-अपने क्षेत्र में आमजन की आवाज बनकर खड़े होंगे। सरकार ने अगर कोई भी किसान विरोधी कदम उठाया, तो विरोध किया जाएगा। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे। पिछले चुनावों के मुकाबले वोट बैंक बढ़ा है। कार्यकर्ताओं को और अधिक मजबूती से डटे रहकर आमजन की लड़ाई लड़नी है।
सोरम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर पहुंचे जयंत
रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने गांव सोरम पहुंच दिवंगत वरिष्ठ रालोद नेता और पूर्व प्रमुख यशपाल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रमुख यशपाल सिंह नेक दिल और सामाजिक व्यक्ति थे। इसके बाद जयंत सिंह गांव के ही मृतक जियालाल चौधरी और डॉ. मेहरबान के आवास पर भी पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया।
ये रहे मौजूद
पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, मीरापुर विधायक चंदन चौहान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह, कृष्णपाल राठी, अजित राठी, सुधीर भारतीय, पूर्व विधायक नूरसलीम राना, यूनुस चौधरी, गज्जू पठान, अनुज बालियान प्रमुख, सत्यवीर सिंह, अनुपमा चौधरी, हाजी शाहिद त्यागी, पूर्व प्रधान तनवीर चौधरी, मुरसलीन राईन, मास्टर रामपाल सिंह, जितेंद्र बालियान, अभिषेक बालियान, उदित चौधरी मौजूद रहे।
दादा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी गढ़ी सखावतपुर गांव से वाया बुढ़ाना होते हुए शाहपुर पहुंचे। शाहपुर जाने से पहले उन्होंने बुढ़ाना कस्बे के चरण सिंह तिराहे पर स्थापित अपने दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ रालोद नेता मा. नहार सिंह, बाल किशोर त्यागी, सुरेंद्र सहरावत, विनोद मलिक व संयम पंवार मौजूद रहे।