मुजफ्फरनगर। चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा रुड़की रोड स्थित निजी चिकित्सालय पर बड़ी कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई के बाद जनपद के निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया है।

जिला अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शरण सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार को रुड़की रोड स्थित मेट्रो हॉस्पिटल से गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं तथा उनके संज्ञान में आया कि पिछले दिनों मेट्रो हॉस्पिटल में ही एक महिला की डिलीवरी के दौरान मृत्यु भी हो गई थी।

मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने आज अपर सीएमओ डा. शरण सिंह व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम को हॉस्पिटल में जांच के लिए भेजा, हॉस्पिटल में जांच के दौरान पंजीकृत चिकित्सक एवं स्टाफ नहीं मिलने पर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि निर्धारित मानक पूरे नही किए जाने वाले निजी अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।