क्राइस्टचर्च: आईसीसी महिला विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 275 रन का लक्ष्य दिया है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा और अब पूरा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर होगा।

दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका
हरमनप्रीत ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से भारत को पहली बड़ी सफलता दिला दी है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को स्टार बल्लेबाज लिज़ेल ली को सीधे और सटीक थ्रो से रनआउट कर पवेलियन भेज दिया है। पांच ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर: 14/1, लारा गुडॉल (0*), लॉरा वुलफ़ार्ट (7*)

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू
भारत के 275 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। उसकी तरफ से लिज़ेल ली और लॉरा वुलफ़ार्ट की जोड़ी क्रीज पर है। चार ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर: 10/0, लिज़ेल ली (6*), लॉरा वुलफ़ार्ट (3*)

भारत ने बनाए 274 रन
भारत ने करो या मरो के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 275 रन का लक्ष्य दिया है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा और अब पूरा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शेफाली वर्मा (53), स्मृति मंधाना (71), मिताली राज (68) और हरमनप्रीत कौर (48) की मदद से 50 ओवर में सात विकेट खोकर 274 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्लास और इस्माइल ने दो-दो विकेट लिए।

भारत ने छठा विकेट गंवाया, ऋचा सस्ते में आउट
भारत ने ऋचा घोष के रूप में अपना छठा विकेट गंवा दिया है। ऋचा 13 गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें इस्माइल ने लूस के हाथों कैच कराया।

हरमनप्रीत अर्धशतक के करीब, दो ओवर का खेल बाकी
भारतीय पारी के दो ओवर और बाकी हैं और टीम इंडिया इसमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेगी। हरमनप्रीत कौर भी अपने अर्धशतक के करीब हैं। 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 266/5, हरमनप्रीत कौर (45*), ऋचा घोष (8*)

भारत के 250 रन पूरे
टीम इंडिया ने 250 रन पूरे कर लिए हैं। लेकिन उसके पांच खिलाड़ी भी आउट हुए हैं। हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष क्रीज पर हैं। 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 250/5, ऋचा घोष (5*), हरमनप्रीत कौर (32*)

पूजा वस्त्रकार सस्ते में आउट
वर्ल्ड कप में अच्छी फॉर्म में रहीं पूजा वस्त्रकार इस बार सस्ते में पवेलियन लौट गईं। उन्हें शबनिम इस्माइल ने तीन रन के स्कोर पर कैच कराया।

मिताली 68 रन बनाकर आउट
भारतीय कप्तान मिताली राज 84 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें मासाबाटा क्लास ने ट्राइऑन के हाथों कैच कराया। 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 236/4, पूजा वस्त्रकर (1*),
हरमनप्रीत कौर (29*)

मिताली-हरमनप्रीत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
भारत की तरफ से तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। इस बार मिताली और हरमनप्रीत ने 50 रन से अधिक की साझेदारी कर ली है।

आखिरी 10 ओवर बाकी
भारतीय पारी के 40 ओवर पूरे हो चुके हैं और अब आखिरी 10 ओवर का खेल बाकी है। भारत की तरफ से मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की जोड़ी मैदान पर है। 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 223/3, हरमनप्रीत कौर (19*), मिताली राज (66*)

भारत के 200 रन पूरे
टीम इंडिया ने 37वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के बीच एक अहम साझेदारी हो चुकी है। 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 204/3, मिताली राज (55*), हरमनप्रीत कौर (13*)

मिताली राज का 64वां अर्धशतक
भारतीय कप्तान मिताली राज ने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनका विश्व कप का 11वां जबकि करियर का 64वां अर्धशतक भी है।

स्मृति मंधाना 71 रन बनाकर आउट हुई
भारत ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। इस बार स्मृति मंधाना 71 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें मासाबाटा क्लास ने ट्राइऑन के हाथों कैच कराया। स्मृति ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।

भारत के 150 रन पूरे
टीम इंडिया ने 29वें ओवर में अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। स्मृति और मिताली के बीच 50 रन से अधिक की एक मजबूत साझेदारी भी हो चुकी है। 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 154/2, मिताली राज (25*), स्मृति मांधना (66*)

स्मृति-मिताली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। दोनों अनुभवी बल्लेबाज टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं।