भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को फोन पर धमकी मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
छुटमलपुर के संत नगर में डॉ. राजबीर कांबोज के निवास पर आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह धमकी केवल राकेश टिकैत को नहीं है पूरे संगठन को दी गई है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता किसी भी आंदोलन के लिए तैयार हैं। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष अजय कांबोज, सोविंद्र कांबोज, चौ. श्याम सिंह, अनुज कुमार, मंजेश कुमार, विकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
नानौता में यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री अमीर हैदर जैदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा जो गुंडे, मवाली व असामाजिक तत्व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से फोन पर अभद्र भाषा के साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, यदि उनमें हिम्मत हैं तो वे सामने आकर बात करें।
उन्हें पता चल जाएगा कि चौ. राकेश टिकैत से बदतमीजी का क्या अंजाम होता है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के डीजीपी से कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी दी गई।