खतौली. बाजार में दो व्यापारी आपस में भिड़ गए। दोनों ने सड़क के बीच जमकर लाठियां चली। मारपीट में व्यापारी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ रहे व्यापारियों को छुड़ाने के बजाय वीडियो बनाना शुरू कर दिया। पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष समेत दरोगा के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
जैन मंड़ी निवासी हंस कुमार जैन ने बताया कि उसका बेटा सौरभ जैन भूड़ क्षेत्र में दुकान करता है। रविवार की दोपहर उनके बेटे के साथ पड़ोसी दुकानदार के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद पड़ोसी दुकानदार ने उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की। सूचना पर जब मौके पर पहुंचे और मारपीट करने का विरोध किया, तो उन पर भी जानलेवा हमला बोलते हुए धारदार हथियार से हंस कुमार के सिर पर हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हंसकुमार के भाई प्रदीप जैन ने आरोप लगाया कि झगड़े की सूचना पर क्षेत्रीय दरोगा मौके पर पहुंच गए थे, उन्होंने मारपीट कर रहे लोगों से उनके भाई को नही छुड़ाया, उल्टे वीडियो बनाने में लगे रहे।
घायल को जब थाने लगाया गया तब भी दरोगा ने उनके साथ अभद्रता करते हुए बाहर जाने के लिए गया। मारपीट की सूचना पर पूर्व पालिका चेयरमैन पारस जैन सहित अन्य व्यापारी वर्ग थाने पहुंचा। उन्होंने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस ने हंगामा कर रहे व्यापारियों को शांत किया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। इंस्सपेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि बोर्ड को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।