मुज़फ्फरनगर। शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में आज सुबह रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश पडी मिलने से सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बझेड़ी फाटक के पास आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक पर पडी मिलने से सनसनी फैल गई। माना जा रहा है कि व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।