आईपीएल 2022 में फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। छह अप्रैल से 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी। इसकी पुष्टि आईपीएल के टिकटिंग पार्टनर ‘बुक माय शो’ ने शुक्रवार को की है। शुरुआती कुछ मैचों के लिए यह क्षमता 25 प्रतिशत तय की गई थी, जिसे अब बढ़ा दी गई है। इस साल आईपीएल महाराष्ट्र के चार मैदानों पर खेला जा रहा है। इसमें मुंबई के दो, जबकि नवी मुंबई और पुणे का एक-एक स्टेडियम शामिल है।

आईपीएल शुरू होने से पहले महाराष्ट्र सरकार ने चार वेन्यू- वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम (दोनों मुंबई) डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई) और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे) की क्षमता से 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री करने की इजाजत दी थी।

‘बुक माय शो’ ने मीडिया रिलीज में बताया- अगले कुछ मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। वहीं, बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता को भी बढ़ाने का फैसला लिया है। इसे अब 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत कर दिया गया है। यह फैसला देशी और विदेशी दर्शकों के लिए लिया गया है, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टेडियम में आकर लाइव मैच का लुत्फ ले सकें।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को राज्य से कोरोना पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया था। महाराष्ट्र में कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंध दो अप्रैल से खत्म हो जाएंगे। यहां तक कि मास्क लगाना भी जरूरी नहीं होगा। राज्य में कोरोना के मामले लगभग थम गए हैं, इस वजह से ये फैसला लिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मास्क पहनना स्वैच्छिक होगा।