शुक्रवार देर रात NH-58 पर बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली से देहरादून जा रही BMW कार ने अचानक आग पकड़ ली। चालक सहित कार में सवार लोगों ने तेजी से कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। तब बीएमडब्लू पूरी तरह से ढांचे में तब्दील हो चुकी थी। आसपास से गुजर रहे लोगाें में सनसनी फैल गई।
दिल्ली निवासी संजय सिंह देर रात नीले रंग की बीएमडब्ल्यू 2012 मॉडल की गाड़ी संख्या DL3C AY 6231 में सवार होकर देहरदून जा रहे थे। कार जैसे ही हाईवे पर मंसूरपुर के समीप पहुंची तो अचानक डैश बोर्ड से निकली चिंगारी ने भीषण आग का रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते बीएमडब्लू कार आग के गोले में तब्दील हो गई। तत्परता दिखाते हुए कार चालक व उसमें सवार अन्य लोगों ने कार से बाहर आकर जान बचाई। संजय सिंह दिल्ली से देहरादून जा रहे थे। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने जांच कर आग के कारणों का पता लगाने की बात कही।