मुजफ्फरनगर। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा थाना प्रभारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। जनपद में दो और थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार पुरकाजी के थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह को अब थाना फुगाना का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि थाना फुगाना के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार गौतम को अब थाना पुरकाजी की जिम्मेदारी दी गई है।