मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी मार्ग पर आज सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुलदीप पुत्र किशन सिंह निवासी मोरना ट्रैक्टर लेकर घर से निकला था। कुलदीप सिंह जब ट्रैक्टर लेकर भोकरहेडी मार्ग पर पहुंचच तो वह ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रेक्टर सहित खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।