मुजफ्फरनगर। जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के सुरेंद्रनगर में आज सुबह दिन निकलते ही गुड़गांव से केंद्र सरकार की आईजीएसटी टीम ने एक व्यापारी के आवास पर छापा मारकर लगभग साढे चार घंटे तक घर को खंगाला और व्यापारी से पूछताछ की गई और अनेक महत्वपूर्ण साक्ष्य कब्जे में लेकर व्यापारी को जीएसटी टीम अपने साथ ले गयी हैं।
इस दौरान भाजपा व व्यापारी नेता मौके पर मौजूद रहे। मामला करोडो रुपये की कर चोरी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने दीवार लांघकर घर के पिछले रास्ते से भागने का प्रयास किया था, लेकिन उसे टीम ने दबोच लिया। जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला सुरेंद्रनगर निवासी व्यापारी प्रदीप जैन कांग्रेस नेता और बडे व्यापारी हैं , वे पहले कली चूने का व्यापार करते थे, अब बिल बनाने का व्यापार करते है।
आज प्रातः लगभग 6 बजे गुडगांव से सेंट्रल जीएसटी की टीम उनके आवास पर पहुंची और गेट खुलवाना चाहा, उनके परिजनों ने गेट नहीं खोला। इस दौरान पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया, तभी व्यापारी ने घर के पीछे के रास्ते से दीवार लांघकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे टीम ने दबोच लिया और मेन गेट खुलवाकर घर की तलाशी ली तथा जरुरी कागजों को अपने कब्जे में ले लिया तथा कुछ लेपटाप व कम्प्यूटर भी कब्जे में लेकर व्यापारी को भी साथ लेकर वापस लौट गई।
बताया जाता है कि मामला वैट के समय का है, व्यापारी ने कई फर्म बनाकर वैट में गड़बड़ी की थी, कई स्टाफ के नाम से फर्म बनाकर वैट की वसूली की थी जिसके बारे में विभाग को शिकायत मिली थी और विभाग पहले से ही कार्यवाही कर रहा था, अब जीएसटी लागू होने पर भी फर्जी बिल जारी करने का आरोप है जिसके बारे में ही व्यापारी को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में शहर की चार फैक्ट्री भी जांच के दायरे में आई है जिनके कुछ कागजात भी अफसरों के हाथ लगने की बात बताई जा रही है। बताया यह जा रहा है कि व्यापारी नकली बिल बनाकर जीएसटी की लाखों रुपए की चोरी कर रहा था इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी ळैज् टीम ने की है, बहरहाल छापेमारी के दौरान कोई भी ळैज् का अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ, वही अचानक गुड़गांव यूनिट जीएसटी की टीम की मुजफ्फरनगर में हुई छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। व्यापारी नेता कुशपुरी ने बताया कि पीएसआर मैटल की जांच चल रही थी जिसके विषय में जाँच के लिए टीम लेकर गयी है।