मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजियान में शनिवार को पुलिस ने एक मकान में छापेमारी करते हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। जहां मौके से पुलिस को पटाखा बनाने के जखीरे के अलावा विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले कई महीनों से कस्बे के बीच में अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी की और मौके से नदीम और शाहनवाज निवासीगण खतौली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।
पटाखा फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखों के जखीरे के साथ विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि इस अवैध पटाखा फैक्ट्री से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली व मेरठ के आसपास कई जिलों में अवैध विस्फोटक पटाखे सप्लाई होते थे। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।