मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में माढी की धर्मशाला के पास एक मंदिर की दीवार को तोड़ने का प्रयास करने पर जमकर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों समझा-बुझाकर शांत किया। बताया जा रहा है कि नई मंडी में माढी की धर्मशाला के पास एक काफी पुराना मंदिर है, आज कुछ लोगों ने मंदिर की दीवार तोड़ने का प्रयास किया, इस मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और मामला शांत कराया तथा मंदिर की दीवार तोड़ने वालों को कडी कार्यवाही की चेतावनी दी। नई मंडी थाना क्षेत्र में माढी की धर्मशाला के पास एक मंदिर की दीवार को तोड़ने का प्रयास करने पर जमकर हंगामा खड़ा हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों समझा-बुझाकर शांत किया। बताया जा रहा है कि नई मंडी में माढी की धर्मशाला के पास एक काफी पुराना मंदिर है, आज कुछ लोगों ने मंदिर की दीवार तोड़ने का प्रयास किया, इस मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और मामला शांत कराया तथा मंदिर की दीवार तोड़ने वालों को कडी कार्यवाही की चेतावनी दी। मौहल्ले के निवासी पुरुषोत्तम गोयल ने बताया कि उक्त मामला भाजपा नेत्री और नई मंडी मंडल की महामंत्री सीमा गोस्वामी के मकान से सटे हुए कालूराम मुनीम के मंदिर का है। जहां पर भाजपा नेत्री द्वारा पहले से ही सड़क के साथ-साथ मंदिर के कुछ हिस्से को कब्जया हुआ है।
उन्होंने कहा कि सीमा गोस्वामी भाजपा नेत्री होने की आड़ में उक्त मंदिर को कब्जाने की कोशिश कर रही है।