मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में 3 दिन पूर्व गोली मारकर की गई 11वीं कक्षा के छात्र प्रिंस धीमान की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार 3 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर प्रिंस की लाइव हत्या की वीडियो तेजी से वायरल हुई। जिसमें तीन युवक जंगलों में ट्यूबेल पर बैठकर शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देशी तमंचे को अचानक मृतक प्रिंस के मामा ने गोली डालकर लोड किया और पीछे बिना देखे लीवर दाग दिया, मामा के ठीक पीछे वीडियो बना रहे मृतक प्रिंस को गोली लग गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने परिवार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जिसके 3 दिन बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मामा के अभी कुछ दोस्त पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिनकी गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है।