मोरना। गृह कलेश के चलते विवाहिता ने मकान की छत में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल निवासी सचिन पुत्र जसवीर की शादी 5 वर्ष पूर्व ग्राम मेहलकी थाना जानसठ निवासी पिंकी से हुई थी। शुक्रवार की देर शाम महिला का शव कमरे में लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया, जिसकी सूचना परिजनों ने विवाहिता के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची भोपा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, लेकिन परिजनों ने घंटो तक शव को नहीं उठने दिया, जिसके पश्चात महिला के परिजनों ने पुलिस को विवाहिता की हत्या करने के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।