मुजफ्फरनगर। हिन्दू जागरण मंच ने संत शिरोमणि रविदास की जयंती के साथ ही भारत की आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाले अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने संत रविदास और शहीद चंद्रशेखर को श्रदांजलि अर्पित की गई। आज दोपहर को शिव चौक स्तिथ तुलसी पार्क में हिन्दू जागरण मंच के द्वारा देश के महापुरुषों के प्रति अपने अभियान के दौरान संत रविदास की जयंती और चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस को मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दोनों के चित्र पर माल्यार्पण कर देश के लिए महापुरुषों के योगदान को लेकर समाज को जागृत करने का संकल्प लिया। इस दौरान मंच के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने मुगल शासनकाल में हिंदुत्व को जगाने व बचाने का कार्य किया था।
वह सन्त परम्परा के महान योगी व परम् ज्ञानी थे। आज के युवाओं को उनके आदर्श अपनाते हुए समाज उत्थान और देश के विकास के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद ने माँ भारती को आजाद कराने के लिए प्राणों का बलिदान किया। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। वे हमेशा हमारे दिलों में राज करेंगे। हिन्दू वीर आदर्श धीमान ने देश भक्ति की कविता सुनाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच से प्रभावित होकर रुचि गुप्ता, शुभम कुटबा, रवि वर्मा ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैभव यादव, बंटी चैधरी, कमलदीप, राजेश शर्मा, अमित शर्मा, हिमांशु चैधरी, राजकुमार सूजडू, कर्तिक जोहरी, रुचि गुप्ता, सुशील कुमार, अमित मेनवाल, दिव्यम, मनोज राणा, राकेश शर्मा, रवि वर्मा, आदर्श धीमान, सचिन बालियान, अनुज भटनागर, अमन बजरंगी, शुभम कुटबी, सुबोध कुमार, वीरू गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।