नई दिल्ली: आजकल डायबिटीज एक सामान्य बीमारी बन गई है. बदलती लाइफस्टाइल के चलते हर दूसरा शख्स इस बीमारी से ग्रसित है. इसके अलावा कई लोग तो डायबिटीज का चेकअप भी नहीं कराते हैं, जिससे उन्हें पता नहीं चल पाता है कि वह इस बीमारी के मरीज हैं. ऐसे में जानते हैं कि डायबिटीज के कारण सबसे ज्यादा असर आपकी बॉडी के किस पार्ट पर होता है.
1. किडनी हो सकती है प्रभावित
बता दें कि जिन लोगों को काफी लंबे समय से डायबिटीज की दिक्कत है. उन्हें किडनी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, लगातार हाई ब्लड शुगर से किडनी की छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है. इस दौरान आपकी बॉडी में सूजन जैसे लक्षण भी दिखाई देंगे.
2. आंखों की रोशनी जाने का डर!
आंखों पर भी डायबिटीज का असर दिखता है. लंबे समय से हाई ब्लड शुगर का असर आंखों पर भी पड़ सकता है. इसकी वजह से आंखों से जुड़ी समस्याओं का आपको सामना करना पड़ सकता है. इससे आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा बना रहता है.
3. पैरों की नसों पर भी पड़ता है प्रभाव
इसके अलावा पैरों की नसों पर भी डायबिटीज का प्रभाव पड़ता है. शरीर में शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ने पर पैरों की नसें डैमेज होने लगती हैं. ऐसे में डायबिटीज के मरीजों में पैरों के सुन्न होने की समस्या हो सकती है.
4. हार्ट अटैक का खतरा
आखिरी प्रभाव आपके हार्ट पर भी पड़ता है. लंबे समय से लगातार हाई ब्लड शुगर आपको बना हुआ है तो इससे आपका हार्ट खतरे में होता है. डायबिटीज के कारण आर्टरी ब्लॉक हो सकती हैं, जो हार्ट अटैक का कारण बन सकती हैं.