मुजफ्फरनगर। यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारियों और एसपी ट्रैफिक के बीच बैठक हंगामाखेज रही। नई व्यवस्था से नाराज व्यापारियों ने नाराजगी जताई। व्यापारियों ने कहा कि आमजन और व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर ही पुलिस को ट्रैफिक सिस्टम बनाना चाहिए।
बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में संयुक्त उद्योग व्यापारी मंडल के संरक्षक पूर्व विधायक अशोक कंसल, अध्यक्ष संजय मित्तल और महामंत्री प्रमोद मित्तल और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष अजय कुमार सिंघल और एसपी ट्रैफिक के बीच बातचीत हुई। पूर्व विधायक ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित कर दी गई है, जिस कारण महिला ग्राहकों के सामने मुश्किलें खड़ी हो रही है। भगत सिंह रोड, मोलाहेड़ी मार्केट और एसडी मार्केट में खरीदारी के बाद ग्राहक बिना ई-रिक्शा के अपना सामान घर नहीं ले जा पा रहा है। व्यापारियों का सामान दुकानों तक नहीं पहुंच रहा है। पुलिस ने कई जगह बेवजह बेरिकेडिंग की है। एसपी ट्रैफिक ने भरोसा दिया कि पुलिस प्लान में सुधार कर रही है। किसी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
व्यापारियों ने कहा पार्किंग बनवा दो
हंगामे के दौरान व्यापारियों ने कहा कि ग्राहक अपने वाहन कहां खड़े करें। बाजारों के आसपास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। एक तरफ पार्किंग नहीं है और दूसरी तरफ वाहनों को पुलिस रोक रही है। इससे शहर के लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। पुलिस और प्रशासन को पार्किंग की व्यवस्था करानी चाहिए।
ठेलों को क्यों नहीं हटवा पा रही पुलिस
व्यापारियों ने कहा कि पुलिस नियम सबके लिए बराबर रखें। शहर की मुख्य सड़कों पर ठेलों से अतिक्रमण किया जा रहा है। पुलिस को निष्पक्ष तरीके से अतिक्रमण हटवाना चाहिए।
बैरियर हटाते ही लोगों के शुरू किए चालान
व्यापारियों ने कहा कि दाल मंडी चौराहे से मांग पर बैरियर हटा दिया गया था, लेकिन गोल मार्केट के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों के चालान किए गए। लोगों के सथ ऐसा करना गलत है। इस पर यातायात पुलिस टीम व व्यापारियों में नोक झोंक हुई।
व्यापारियों ने रखे यह सुझाव
– ई-रिक्शा बंद रहने से महिलाएं-बच्चे भगत सिंह रोड पर नहीं जा पा रहे, इसके लिए व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।
– मीनाक्षी चौराहे पर लगी रेड लाइट को सही कराया जाए।
– नावल्टी चौराहे पर लगाई बेरिकेडिंग को हटाने की मांग रखी गई। व्यापारियों ने कहा कि यहां पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं।
– रुड़की रोड पर कोतवाली के आसपास क्षेत्र में दुकानों के बाहर दोपहिया वाहनों के लिए अनुमति दी जाए
– शिव चौक पर बीच सड़क पर रखे गए बूथ पर पुलिसकर्मी की तैनाती की जाए, जो नियमानुसार यातायात व्यवस्था बनाएं।
– नगर में कई स्थानों पर नगर पालिका ने पार्किंग बनाई है, वहां से अतिक्रमण हटवाया जाए।
– एसडी मार्किट-मोलाहेडी मार्केट के बीच टी-प्वाइंट पर बेरिकेडिंग को व्यापारियों का माल आने के समय खोली जाए।
– दाल मंडी के चौराहे पर लगाया बेरियर माल से लदे रेहड़े को रास्ता देने के लिए हटाया जाए।
व्यापारियों का माल नहीं रोका जाएगा
व्यापारियों की बाहर से आने वाले माल को व्यापारियों के प्रतिष्ठान तक रेहड़ों में ले जाने, पानी के कैंपर लाने वाले वाहन और ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों को लाने ले जाने की मांग मान ली है। ई-रिक्शा एसडी मार्केट तक महिलाओं व बच्चों को छोड़ेगी। यहां से यह सभी भगत सिंह रोड तक पैदल जाएंगे।
पार्किंग स्थल पर खड़े होते है ठेले
व्यापारियों ने वार्ता के दौरान कहा कि नगर पालिका ने अपने कार्यालय के बाहर सडक़ किनारे व झांसी रानी मूर्ति के पास मोलाहेडी मार्केट के सामने पार्किंग का ठेका छोड़ा है, लेकिन यहां पर अतिक्रमण कर अस्थाई दुकानें और चाट के ठेले आदि लगे रहते हैं। शाम ढलते ही जाम के हालात बन जाते है।
व्यापारियों से लिए गए सुझाव
यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए व्यापारियों से लगातार बैठक कर सुझाव लिए जा रहे है। जहां-जहां समस्या सामने आ रही है, उनका समाधान कराया जा रहा है।-कुलदीप सिंह, एसपी यातायात।
ये व्यापारी रहे मौजूद
कृष्ण गोपाल मित्तल, राकेश त्यागी, संजय मित्तल, राहुल वर्मा, प्रमोद मित्तल, अजय कुमार सिंघल, अनिल तायल, प्रवीण खेड़ा समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।