मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन के बीच सौरम और भैंसवाल में तीखी तकरार के बाद माहौल गरम है। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन महिला विंग की तेज तर्रार नेता सोहनवीरी देवी ने रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की।

किसान नेत्री के रूप में मशहूर मन्सूरपुर क्षेत्र के गांव दूदाहेडी निवासी सोहनवीरी देवी गांव से कढ़ी चावल लेकर मंत्री के आवास पर पहुंची और ये भोजन उन्होंने डा. संजीव बालियान को दिया। इस मुलाकात के दौरान सोहनवीरी देवी ने क्षेत्र की कुछ समस्याओं को उनके सामने रखते हुए समाधान की मांग की। ताई सोहनवीरी देवी के द्वारा लाये गये कढ़ी चावल का स्वाद केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जनता दरबार के बीच ही चखा।

केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने आज अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया। इस दौरान आस पास के क्षेत्र से आये लोगों की भीड़ लगी रही।

कई दिन बाद आज जनता दरबार में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आये हुए लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर कर अधिकारियों को निर्देश दिये और तत्काल इन समस्याओं के समाधान को कहा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।