मुजफ्फरनगर कस्बे से होते हुए बिजनौर जा रहे पर्यटकों ने होटल मालिक पर अधिक रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पर्यटकों का कहना था कि होटल मालिक ने होटल पर रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं की है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का निपटारा करवाया।

दिल्ली से एक कार में सवार होकर कुछ कश्मीर के पर्यटक बिजनौर जा रहे थे। इस दौरान पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर तहसील गेट के बराबर की कुछ दूरी पर एक होटल पर खाना खाने के बाद विवाद हो गया। पर्यटकों में तीन महिलाएं भी शामिल थीं। बिल को लेकर विवाद हो गया। पुलिस और लोगों ने टूरिस्ट यात्रियों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद टूरिस्ट यात्री अपनी कार में बैठकर बिजनौर के लिए रवाना हो गए।