मुजफ्फरनगर। मौसम के गर्म मिजाज ने मुश्किलें खड़ी करनी शुरू कर दी है। पारा चढ़कर 39.1 डिग्री पर पहुंच गया। गरम हवाओं ने लोगों को खूब झुलसाया। दोपहर के समय बाजारों और सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही। अप्रैल के शुरूआत में ही मौसम का गरम मिजाज मुश्किलें खड़ी करने लगा है। पिछले पांच दिन में पारा दो डिग्री बढ़ गया है, जबकि हवा की रफ्तार भी तेज हुई है। शुक्रवार को पारा 39 डिग्री के पार पहुंच गया, जिससे गर्मी बढ़ी है। दोपहर के समय करीब सात किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली हवा ने लोगों को खूब झुलसाया। दोपहर एक से चार बजे तक बाजारों में आवाजाही प्रभावित रही।

इस तरह चढ़ता चला गया पारा
तिथि तापमान
08 अप्रैल 39.1 डिग्री
07 अप्रैल 38.7 डिग्री
06 अप्रैल 37.8 डिग्री
05 अप्रैल 36.2 डिग्री
04 अप्रैल 37.2 डिग्री

लू से बचकर रहें, पानी की कमी न हाने दें
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. योगेंद्र त्रिखा का कहना है कि लू से बचकर रहें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। पानी का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना जरूरी है। गर्मी से बचने के लिए धूप में काला चश्मा पहनकर निकले।