मुजफ्फरनगर। यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए आज वोटिंग हुई। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शाम चार बजे तक मतदान हुए।
बता दें कि ज्यादातर सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। हालांकि 12 अप्रैल को परिणाम घोषित होंगे जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि दोनों पार्टियों में से कौन बाजी मारता है।
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर प्राधिकारी निवार्चन क्षेत्र के विधान परिषद के चुनाव में तीनों जिलों में 96.69 प्रतिशत मतदान हुआ। सहारनपुर में 96.87 प्रतिशत, शामली में 97.54 प्रतिशत और मुजफ्फरनगर में 95.67 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
क्या होंगे एमएलसी चुनाव के परिणाम? संजीव बालियान ने दिया ये बडा बयान, देखें वीडियो @drsanjeevbalyan #Muzaffarnagar #UPMLCElection #sanjeevbaliyan pic.twitter.com/3mlT3BVN0k
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) April 9, 2022
इस बीच मुजफ्फरनगर में मतदान करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने कहा कि चुनाव एकतरफा है ओर विपक्ष अपने बूथ लगाने तक का साहस नहीं जुटा पाया। भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा जीत हासिल करेंगी। उन्होने कहा कि मेरठ सीट पर भी ऐसे ही हालात है।