मुजफ्फरनगर। जनपद में शिवचैक पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रथम के सफल संचालन हेतु अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बार्न, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला सलाहकार (वीबीडी), जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक , जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक, डीएमसी यूनिसेफ मलेरिया निरीक्षक आदि की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिक्षा एवं आईईसी विमोचन द्वारा अभियान का उद्घाटन किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती अलका सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शमशेर आलम, जिला सलाहकार वेक्टर बोर्न डिजीज एहतेशाम, डीएमसी यूनिसेफ तरन्नुम,डीपीएम विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ