नई दिल्ली. सनी लियोनी को बॉलीवुड में डेब्यू किए हुए एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है और ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने ग्लैमर, फेम के जरिए सिनेमा की इस छोटी सी दिखने वाली बड़ी दुनिया में अपने लिए जगह बनाई है. सनी लियोनी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डेनियल वेबर की पत्नी भी हैं और तीन प्यारे बच्चों की मां हैं. सनी- डेनियल के लिए 9 अप्रैल बेहद खास दिन है, क्योंकि इसी दिनों दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं थीं. सनी- डेनियल की शादी को पूरे 11 साल हो गए. शादी के 11 साल पूरे होने पर सनी ने एक खास तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि कैसे वह तब तंगी की मार झेल रहे थे और तब दोनों एक हुए थे.

कहते हैं वक्त बदलते देर नहीं लगती, शादी के बाद सनी लियोनी और डेनियल वेबर एक हुए तो उन्होंने इस चीज को महसूस किया. शादी के 11 साल बाद सनी लियोनी वो राज खोला जो शायद ही उन दोनों के अलावा कोई तीसरा जानता होगा. उन्होंने बताया कि कैसे वो शादी के दौरान तंगी की हालत से जूझ रहे थे और शादी की रस्मों को पूरा करने के लिए उन्होंने लोगों के लिफाफों तक को खोल दिया था.

सनी लियोनी ने ऐसे की पुरानी यादों को ताजा
सनी लियोनी ने अपनी 11 साल पुरानी शादी की तस्वीर को साझा किया. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ’11 साल शादी को हो गए. एक ऐसा समय, जब हमारे पास पैसे नहीं थे. 50 से कम मेहमान आए थे और हमने हमारे रिसेप्शन के खर्चे लिए हमने लिफाफे खोल दिए थे. फूलों की अरेंजमेंट गलत हो गई थी. शराब पीकर लोग कुछ भी बोल रहे थे. हमारी शादी का केक बहुत ही खराब था. अब वहां से हम कितना आगे आ गए हैं. हमारे प्यार के बिना ये संभव नहीं था. हमारी शादी की कहानियों को मैं याद रखती हूं. हैप्पी एनिवर्सरी बेबी.’

फैंस ने बरसाया प्यार
जैसे ही उन्होंने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया, फैंस ने उन पर प्यार की बौछार शुरू कर दी. एक फैन ने लिखा, ‘आप दोनों सबसे खूबसूरत दिल वाले सबसे खूबसूरत इंसान हैं.’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘खूबसूरत जोड़ी.’

डेनियल वेबर ने शेयर किया खूबसूरत पोस्ट
डेनियल वेबर ने भी एक तस्वीर शेयर कर सनी लियोनी को शादी की 11वीं सालगिरह पर बधाई दी है. उन्होंने एक तस्वीर साझा कर लिखा है- ‘हैप्पी एनिवर्सरी सनी लियोनी. यह सब समय और मैंने जो निष्कर्ष निकाला है, वह यह है कि मैं 99% बार ‘सही’ हूं !!!

तीन बच्चों की मम्मी हैं सनी लियोनी
आपको बता दें कि सनी लियोनी कई फिल्मों के साथ म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं. उनके तीन बच्चे हैं दो बेटे नोहा, असर और एक बेटी निशा. निशा को एक्ट्रेस ने गोद लिया है.