मुज़फ्फरनगर। पंजाबी समाज मुजफ्फरनगर समिति रजिस्टर्ड द्वारा 12 अप्रैल को गांधी वाटिका गाँधी कॉलोनी मुज़फ्फरनगर में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर अध्यक्ष सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी जी ने बताया कि वैशाखी पर्व पंजाबी संस्कृति का मुख्य पर्व है, पंजाब मे बैसाख के पहले दिन गंगा स्नान का बहुत बढ़ा महत्व हैं, बैसाख मे ही मुख्य फसल गेहूं एवं सरसो पक जाती हैं, इसी दिन से फ़सल कटनी प्रारम्भ हो जाती हैं, बैसाख के पहले ही दिन खालसा की सृजना श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी ने वैशाखी पर्व पर ही की थी, खालसा पंथ में भी कहा गया कि किसान खेतों में पकी हुई लहरा रही फसल को देखकर खुश होता है और भंगड़ा गिद्दा के साथ झूमता हैं।
पंजाबी समाज समिति द्वारा 12 अप्रैल मंगलवार रात्रि 8ः00 बजे से 11ः00 बजे तक बैसाखी महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम गांधी वाटिका गांधी कॉलोनी में आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता उत्तम शर्मा (चेयरमैन) करेंगे एवम बैसाखी कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव बालियान केंद्रीय मंत्री, कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री, राजीव गुंबर विधायक सहारनपुर होंगे।
प्रवीण खेड़ा महासचिव, जुगल किशोर खत्री महामंत्री ने बताया कि पटियाला की पंजाबी पार्टी रमेश धारिवाल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी, पंजाब के कलाकारों द्वारा पंजाबी कल्चर का यह प्रोग्राम बहुत ही सुंदर, शालीन और मर्यादा के साथ प्रस्तुत किया जाएगा, वैशाखी प्रोग्राम का संचालन पंजाबी महिला कलाकार द्वारा सुंदर ढंग से किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी विजय वर्मा, मुकुल दुआ ने कहा पंजाबी समाज की पूरी टीम व्यवस्था मे जुटी है एवं पंजाबी समाज समिति समाज के सभी वर्गों के लिए समय-समय पर सामाजिक कार्य जैसे गरीब लड़कियों की शादी करवाना, कंबल वितरण करना, मेघावी छात्रों को पुरस्कृत करना आदि कार्य को कराती रही है।
कार्यक्रम के संयोजक सागर वत्स, पवन छाबड़ा, अमित पटपटिया, गिरीश अरोरा, डॉ विवेक गुलाटी जी बनाए गए उन्होंने मुज़फ्फरनगर वासियो से कार्यक्रम मे आकर आनंद लेने का आग्रह किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष स० सुखदर्शन सिंह बेदी, नीलकमल पूरी, श्री मनोज बाटला, प्रवीण खेड़ा, जुगल किशोर खत्री, विनोद डावर, अनिल सोबती, यश कपूर, कुलभूषण बजाज, पवन छाबड़ा, अमित पटपटिया, सागर वत्स, गिरीश अरोड़ा, डॉ विवेक गुलाटी एवम मिडिया प्रभारी विजय वर्मा, मुकुल दुआ एवं उपस्थित रहे।