मुजफ्फरनगर । लंबे समय से खस्ता हाल पडे मुजफ्फरनगर-जानसठ-मीरापुर मार्ग के चैड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 23.5 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई है।

पानीपत खटीमा राजमार्ग का यह हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और इसमें तमाम स्थानों पर गड्ढे वाहनांे के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। इसकी मरम्मत को लेकर तमाम लोगों ने जनप्रतिनिधियांे से शिकायत की थी। इसके बाद कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद अब लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए 23.5 करोड रुपये निर्गत किए हैं। इसके साथ ही जल्द से जल्द सडक का निर्माण कराने के आदेश दिए गए हैं।