मुजफ्फरनगर . मुजफ्फरनगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत के वार्ड दो और ग्राम पंचायतों के साथ ही बीडीसी सदस्यों के आरक्षण का इंतजार आज खत्म हो रहा था लेकिन जनपद मुजफ्फरनगर में आरक्षण सूची के अचानक रुक जाने के कारण यह इंतजार लंबा होता नजर आ रहा है आज सवेरे से ही इस आरक्षण सूची का इंतजार किया जा रहा था क्योंकि जिला प्रशासन की ओर से यह सूचना दी गई थी कि मंगलवार सवेरे 10:00 बजे आरक्षण सूची जनपद के सभी खंड विकास कार्यालय पर चस्पा कर दी जाएगी चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के द्वारा खंड विकास कार्यालय के भी चक्कर लगाए गए लेकिन दोपहर बाद सूची जारी करने के बजाय जिला प्रशासन की ओर से इसे रोक लिया गया है
बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद में जिला पंचायत के 43 वार्ड नो और 498 ग्राम पंचायतों मैं जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पद के लिए वर्ग वार आरक्षण फाइनल कर लिया गया है लेकिन इस आरक्षण सूची को अंतिम क्षणों में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेश पर रोक लिया गया है जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षण सूची जारी करने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना में जो टाइम शेड्यूल दिया गया है उसके अनुसार 2 से 3 मार्च तक आरक्षण सूची जारी किया जाना तय है उन्होंने बताया कि जनपद में आरक्षण सूची तैयार कर ली गई है लेकिन अभी चकरानुकरम के अनुसार तय किए गए आरक्षण का परीक्षण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि शाम तक परीक्षण फाइनल कर लिया जाएगा बुधवार को दोपहर आरक्षण सूची जारी करते हुए खंड विकास कार्यालय में चस्पा कर दी जाएगी