मुजफ्फरनगर। मोरना निवासी सुकलाई सप्लायर जोनी के संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हो जाने से हड़कम मचा हुआ है। बरामदगी को लेकर परिजन सहित दर्जनों लोग थाने पहुंचे।
सुकलाई सप्लायर को बिजनेस में बड़ा घाटा होना बताया गया हैं। मोरना – शुकतीर्थ मार्ग से जोनी की बाइक व मोबाइल मिला हैं। थाना के गांव मोरना निवासी जोनी 26 वर्ष मोरना सहित आसपास के गन्ना कोल्हू में सुकलाई की सप्लाई करता है। बिजनेस में घाटा हो जाने पर जोनी पर कई लाख रुपये का कर्ज बताया गया हैं। परिजनों के अनुसार सोमवार दोपहर के करीब जोनी लगभग दो लाख रुपये की कर्ज की अदायगी करने के लिए शुकतीर्थ के लिए गया था।
अभी तक वापस नहीं लौटा है। देर शाम मोरना-शुकतीर्थ मार्ग पर एक प्लाट के पास से जोनी का मोबाइल व बाइक बरामद हुई है। परिजनों को अनहोनी की आशंका है। इसी को लेकर दर्जनों लोग महिलाओं के साथ थाने पहुंचे और जोनी की बरामदगी की पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और गुम युवक की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।