मुजफ्फरनगर। परतापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के पांच युवक पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। जिनके पास से करीब तीन करोड़ रुपये की कीमत के उपकरण बरामद किए हैं। एसपी सिटी विनीत भटनागर और एसपी क्राइम अनित कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता की। यह गिरोह मेरठ व आसपास के जिलों में अलग अलग मोबाइल कंपनियों के टावरों से सामान चोरी करता था।
प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बुधवार सुबह परतापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान टाटा मैजिक गाड़ी से आजाद, शोएब व जहीर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से टॉवरों का चोरी हुआ सामान बरामद किया। पूछताछ में पता चला की यह गिरोह करोड़ों रुपये का सामान चाेरी कर चुका है। इन तीनों की पूछताछ के बाद मेहताब कबाड़ी व शहजाद कबाड़ी को गिरफ्तार किया।
इस गिरोह के पास से शास्त्रीनगर में अलग अलग मोबाइल कंपनी के टॉवरों से सामान चोरी किया गया था। यह गिरोह नोएडा व गाजियाबाद से मोबाइल टॉवरों से सामान चोरी करने के मामले में पूर्व में पकड़ा जा चुका है।
एसपी सिटी ने बताया की यह गिरोह, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद, नोएडा में लगातार टॉवरों पर चोरी की घटना करते थे। आरआरएच, बीटीएस, सिपरी जम्पर, बैट्री, शैल, व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की मेहताब व इंतजार कबाड़ी को 180 रुपये किलो में बेचा जाता था। कबाड़ी शहजाद का थोक का काम है।
जहां से माल दिल्ली वद दूसरे शहरों में पहुंचाया जाता था। बरामद उपकरण तीन करोड़ रुपये की कीमत के बताए गए हैं। पुलिस अधिकारी मोबाइल कंपनियों के अधिकारियों से बात कर रहे हैं।
1. शहजाद निवासी शाहजहांपुर थाना किठौर सेक्टर 12 शास्त्रीनगर थाना नौचंदी।
2. महताब निवासी आशियाना कॉलोनी हापुड़ रोड लिसाड़ीेगेट।
3. शोएब सैफी निवाासी मोमीनगर नगर निवासी लिसाड़ीगेट।
4. जहीर निवासी आर्य नगर कब्रिस्तान रोड लोनी जिला गाजियाबाद।
5.आजाद निवासी आर्य नगर कब्रिस्तान रोड लोनी जिला गाजियाबाद है।