नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के चलते चार महीने तक क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं. दीपक इन दिनों नेशनल क्रिकेट एडेडमी बेंगलुरु में हैं. वह क्वाड्रिसेप्स से उबर रहे हैं. नेट्स में गेंदबाजी करते वक्त उन्हें नई चोट लग गई है. वह पहले ही आईपीएल 2022 से बाहर थे. लेकिन ताजा चोट से स्पष्ट है कि वह अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप से भी बाहर रह सकते हैं. दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा. अब नई चोट ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है.

इससे पहले उम्मीद की गई थी कि दीपक चाहर मिड आईपीएल 2022 में सीएसके से जुड़ जाएंगे. लेकिन ऐसा हो न सका. चेन्नई ने दीपक को 14 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया था. कुछ दिन पहले यह बताया गया था कि नई चोट लगने से उनकी वापसी की योजना को झटका लगा है. स्कैन कराने के बाद सुझाव दिया गया है कि इस गेंदबाज के लंबे समय तक बाहर रहने की संभावना है. इससे स्पष्ट होता है की दीपक टी-20 विश्व कप से भी बाहर रह सकते हैं.

CSK की टीम पावर प्ले में कर ही संघर्ष
चाहर की चोट गंभीर है. वह तेजी से वापसी करने के लिए एनसीए में पसीना बहा रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि वह मिड आईपीएल तक वापसी करेंगे. लेकिन एक नई चोट के झटके ने उनकी उम्मीदों पर पारी फेर दिया. उनकी गैरहाजिरी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पावर प्ले में विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रही है. बीते कुछ सीजन दीपक पावर प्ले में सीएसके को सफलता दिलाने में सफल रहे थे.

हमें पीठ की चोट का पता नहीं
सीएसके प्रबंधन के एक सूत्र ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हम दीपक चाहर की पीठ की चोट से अवगत नहीं हैं. वह आईपीएल में वापसी करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. लेकिन अभी के लिए अऩुपलब्ध हैं. लेकिन पीठ की चोट ने अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले विश्व कप में उनकी वापसी की राह कठिन बना दी ही.