मुजफ्फरनगर. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत चैधरी जगबीर हत्याकांड में कचहरी में पेश हुए। यह मामला गत 20 वर्षों से न्यायालय में विचाराधीन है और तभी से भाकियू अध्यक्ष न्यायालय में पेश होते आ रहे हैं। जगबीर सिंह पूर्व राज्यमंत्री योगराज सिंह के पिता होने के साथ-साथ किसान नेता भी थे। इस मामले में न्यायाधीश ने एक बार फिर अगली तिथि लगाई है।
जनपद मुजफ्फरनगर में आज कचहरी प्रांगण स्थित एडीजे की कोर्ट में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी नरेश एक 20 साल पुराने जगबीर हत्याकांड के मुकदमे में अपनी तारीख पर पहुंचे, जहां वे कोर्ट में माननीय न्यायाधीश के सामने पेश हुए और न्यायालय ने उन्हें अगली तारीख दी।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में 6 दिसंबर 2003 को किसान नेता चैधरी जगबीर सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें उनके पक्ष के ही लोगों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत को नामजद कराया था। यह मामला जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में हाई प्रोफाइल हो गया था। चैधरी जगबीर सिंह बसपा में रहे पूर्व राज्यमंत्री योगराज सिंह के पिता है। योगराज सिंह अब बसपा को अलविदा कह चुके हैं और लोकदल की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं।
योगराज सिंह अब लोकदल में बड़े पद पर है। दूसरी ओर नरेश टिकैत भी भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष हैं और जयंत चैधरी का उनसे बड़ा लगाव है। नरेश टिकैत 20 सालों से हर तारीख पर कोर्ट में आते हैं और न्यायाधीश के सामने पेश होते हैं। पेशी पर आये चैधरी नरेश टिकैत ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है।
उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह हर तारीख पर कोर्ट में पेश होते हैं जब भी न्यायालय का आदेश आता है हम लोग तारीख पर आ जाते हैं। इस मामले में एक न एक दिन वह निर्दोष साबित होंगे और कोर्ट उन्हें बाइज्जती बरी करेगा।