मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के गांव करवाडा में खेत में घुसे सांड को भगाने की कोशिश में एक किसान 30 फीट गहरे में कुंए में गिर गया। उसकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार इलाके के गांव करवाड़ा निवासी विजय बुधवार शाम के समय अपने खेत पर गया था। उसने देखा कि खेत में घुसे सांड उसकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे।
इसके बाद वह सांडों को भागने के लिए दौडा तो एक सांड उसके पीछे दौड़ पड़ा। जब वह सांड से जान बचाकर भाग रहा तो अंधेरे में अचानक 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया। इसमें गिरकर वह गंभीर रुप से घायल हो गया। गांव के लोगों ने उसे किसी तरह कुएं से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है।