मुजफ्फरनगर: सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल द्वारा कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कचहरी में आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली गई व वाहनों व सामान को भी चेक किया गया। पुलिस ने दौरान संदिग्ध घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा कचहरी में चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देष दिये गये थे। पुलिस को इनपुट मिला था कि कचहरी परिसर में कुछ अपराधी पहुंचकर किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुएकचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान जनपदीय पुलिस, डॉग स्क्वायड, एएस चैक टीम द्वारा जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत लगे सीसीटीवी कैमरों, अभिलेखों आदि को चैक किया तथा डियूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
डॉग स्क्वॉड व एएस चेक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्तिध्वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।