मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना परिसर में स्थित मस्जिद में बाहरी लोगों के नमाज पढ़ने पर प्रभारी निरीक्षक ने रोक लगा दी। इस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नाराजगी जताई। नमाज पढ़ने की अनुमति के लिए रालोद विधायक अनिल कुमार और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से मिले।

थाना परिसर में पुरानी मस्जिद है। जिसमें पिछले काफी समय से कस्बे के मुस्लिम वर्ग के कुछ लोग नमाज पढ़ने आते हैं। रमजान माह के चलते नमाजियों की संख्या बढ़ गई है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार गौतम ने मस्जिद में बाहरी लोगों के नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी थी। जिस पर नगर चेयरमैन जहीर फारूकी सहित मुस्लिम वर्ग के लोगों ने प्रभारी निरीक्षक से बातचीत की, लेकिन समाधान नहीं निकला। प्रभारी निरीक्षक ने बाहरी लोगों के थाना परिसर की मस्जिद में नमाज से इन्कार कर दिया था।

शुक्रवार को नगर चेयरमैन जहीर फारूकी, नसीर हैदर एडवोकेट आदि लोग एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से और पूर्व चेयरमैन तारिक मुस्तफा, बशारत खान, मौहम्मद राशिद, मुर्तजा हैदर, अफजाल अहमद आदि लोगों ने पुरकाजी विधायक अनिल कुमार से मिलकर अपना पक्ष रखकर समाधान करने की मांग की। चेयरमैन ने बताया कि एसपी सिटी ने मामले की जांच कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।

प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि थाना परिसर में बनी मस्जिद पुलिस कर्मियों के लिए है। मस्जिद में बाहरी लोगों के नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है।