शामली । जिले में बिजली के बकाएदारों पर ऊर्जा निगम का शिकंजा लगातार कस रहा है। बिजली चोरी रोकने, बिजली बिल वसूली के लिए अभियान शुरू किया गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार बकाए पर कनेक्शन काटा जाएगा। वहीं, अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि सभी उपभोक्ता कनेक्शन विच्छेदन व कार्रवाई से बचने के लिए बकाया अनिवार्य तौर पर जमा करा दें।
जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 10 हजार रुपए व इससे ऊपर के बकाएदारों के कनेक्शन काटकर आरसी जारी कर बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निगम के कई सचल दस्ते गठित किए गए हैं। वहीं, चेकिग अभियान के दौरान बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के तहत शामली में लगातार विजिलेंस टीम समेत कई टीमें कार्य कर रही हैं। निरीक्षण में स्वीकृत भार के अधिक उपयोग किए जाने पर भी बिजली चोरी के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि कि 10 हजार रुपये या इससे अधिक बकाया है तो सभी उपभोक्ता अनिवार्य तौर पर इसे जमा करा दें। उन्होंने कहा कि कार्रवाई से बचने के लिए सभी अपने बिल का भुगतान करते रहें। इसमें लापरवाही न करें, अन्यथा उप्र पावर कारपोरेशन से मिले आदेशों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम-एसएसपी ने फोर्स के साथ किया पैदल मार्च
कांधला: डीएम जसजीत कौर और एसएसपी सुकीर्ति माधव ने फोर्स के साथ शुक्रवार शाम को कस्बे में पैदल मार्च किया। शुक्रवार शाम को जिलाधिकारी और एसएसपी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट निकिता शर्मा, मणी अरोड़ा सहित नगर पालिका, राजस्व टीम के साथ थाने में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अंतर्गत सार्वजनिक भूमि के अवैध कब्जों की सूची तैयार कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में काफी देर तक चली बैठक के पश्चात पूर्वी यमुना नहर दिल्ली बस स्टैंड तक पैदल फ्लैग मार्च किया। नगर में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी से चर्चा है कि भूमाफिया के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी।