मुजफ्फरनगर। जिला कचहरी में आज मेरठ के अधिवक्ता की आत्महत्या के प्रकरण में आंदोलन को लेकर तालाबंदी और हड़ताल होने से वादकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही बार ने शुक्रवार को भी नो वर्क घोषित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बार संघ और सिविल बार एसोसिएशन में शुक्रवार को भी नो वर्क रहेगा। बार संघ के महासचिव अरूण शर्मा ने बताया कि बार के वरिष्ठ सदस्य सत्यवीर सिंह एडवोकेट का निधन हो जाने के कारण दोनों बार संघों में शुक्रवार को शोक के चलते नो वर्क किया गया है। इस दिन बार द्वारा शोक सभा बुलाई गयी है। कचहरी में अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे। गुरूवार को भी अधिवक्ताओं का आंदोलन होने के कारण जिला कचहरी मेें न्यायिक कार्य नहीं हो पाया, जिसके चलते वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।