मुजफ्फरनगर । भाकियू की मासिक पंचायत में अनुशासन का मुद्दा छाया रहा। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कार्यकर्ता बात-बात पर टोल पर न जाकर बैठें। टोल फ्री कराने की कोई जरूरत नहीं है। अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं पर नकेल कसी जाएगी। 17 मई से पहले संगठन को लेकर महत्वपूर्ण फैसले करेंगे।
रविवार को सिसौली की पट्टी चौधरान में आयोजित मासिक पंचायत में टिकैत ने कहा कि सरकार संगठन में फूट डालना चाहती है। कार्यकर्ता अनुशासन और अपनी जिम्मेदारी को समझें। 13 माह तक चले आंदोलन में कोई गड़बड़ी नहीं हुई। टोल पर आए दिन झगड़े और फ्री कराकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर टिकैत ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह हरकत बर्दाश्त नहीं होगी।
अध्यक्षता महाराज श्याम सिंह और संचालन होशियार सिंह ने किया। कपिल खाटियान, नवीन राठी, जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, विकास शर्मा, ओमपाल मलिक, रतनमान, मास्टर ओमपाल सिंह, विकास बालियान, अभिजीत बालियान मौजूद रहे।
भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग संगठन से टूटकर पहले चले गए और कुछ जाने को तैयार है। संगठन चलता रहेगा। अगर कोई जाना चाहता है तो वह चला जाए, लेकिन अनुशासन खराब नहीं होने दिया जाएगा।
पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं। तिकड़म लगाकर आंदोलन समाप्त कराया गया है। किसान परेशान है और सरकार को किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए।
टिकैत ने कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सही सलाहकार की जरूरत है। अधिकारी बुलडोजर के पीछे अपनी खामियां छिपा रहे हैं। अगर कोई गलत संपत्ति कुर्क की जा रही है तो उसमें स्कूल खोले जाएं।
भभीसा से पहुंचे बुड़ियान खाप के चौधरी सतवीर सिंह ने कहा कि खाप चौधरियों को एक होकर संघर्ष करना होगा। किसानों की लड़ाई लड़नी होगी।