नई दिल्ली. आईपीएल का सीजन 15 बेहद धमाकेदार अंदाज में खेला जा रहा है. इस साल नई टीमों का शुरुआत से ही जलवा रहा है. खासकर गुजरात की टीम को तो अभी से आईपीएल 2022 जीतने की सबसे बड़ी दावेदार माना जा रहा है. वहीं मुंबई इंडियंस और सीएसके की हालत इस साल आईपीएल में खराब है. हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि अब इन दोनों ही टीमों का प्लेऑफ तक पहुंच पाना भी लगभग नांमुमकिन है.
सीएसके की डूबी नैया
आईपीएल 2022 सीएसके के लिए बहुत ही खराब बीत रहा है. 4 बार की चैंपियन टीम अब आईपीएल 2022 की प्लेऑफ रेस से भी लगभग बाहर हो चुकी है. सीजन के शुरू होने से पहले ही कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद लगातार इस टीम को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. नए कप्तान रवींद्र जडेजा अपनी कप्तानी में सीएसके को 6 मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत दिला पाए हैं. सीएसके लीग टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर है और अब इस साल वो प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है.
मुंबई का भी बुरा हाल
सीएसके से भी बुरा हाल अगर आईपीएल 2022 में किसी टीम का है तो वो मुंबई इंडियंस है. आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस इस वक्त अपने सभी 6 मुकाबले हारकर लीग टेबल में सबसे नीचे है. पांच बार अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को भी समझ नहीं आ रहा है कि वो कैसे टीम का खाता अंक तालिका में खोलें. मुंबई अब अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत भी जाए तो भी कोई चांस नजर नहीं आ रहा कि ये टीम इस साल प्लेऑफ में पहुंच भी पाएगी.
दोनों ही टीमें हैं चैंपियन
मुंबई और सीएसके के बारे में बात करें तो ये टीमें आईपीएल इतिहास में सबसे कामयाब मानी जाती हैं. आईपीएल के 14 सीजनों में 9 बार तो खिताब इन दो टीमों ने ही जीता है. लेकिन इस साल कहानी एकदम उलटी है. आईपीएल की दो सबसे कामयाब टीम इस वक्त सबसे कमजोर टीमें नजर आ रही हैं. रविवार को भी सीएसके को गुजरात के खिलाफ मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. वहीं मुंबई को आखिरी मुकाबले में लखनऊ ने पटका था.