उदयपुर. उदयपुर के कुरावड़ थाना इलाके में हुये भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार को चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दंपत्ति और उनका मासूम बेटा तथा मां शामिल हैं. ये सभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे. उसी दौरान कार से टक्कर लगने के बाद वे उछलकर 20 फीट दूर जा गिरे. हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव क्षत विक्षत हो गये. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है.

कुरावड़ थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि हादसा सोमवार को सुबह बंबोरा इलाके में हुआ. बाबूलाल, अपनी पत्नी डाई देवी, 5 वर्षीय मासूम बेटे और अपनी मां प्रेमी बाई को बाइक से बंबोरा की ओर लेकर जा रहा था. इस दौरान उनकी बाइक को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि चारों बाइक से उछलकर करीब 20 फीट दूर जाकर गिरे. हादसे के बाद कार भी सड़क से उतर गई. हालात देखकर कार चालक वहां से भाग छूटा.

दूर-दूर बिखरे पड़े थे शव
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी. घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कार और बाइक पड़ी थी. वहीं शव दूर-दूर बिखरे पड़े थे. पुलिस ने चारों शवों को वहां से उठवाकर स्थानीय सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उसके बाद चारों मृतकों की शिनाख्त करवाई. उसके बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई.

होली के दिन भी यहां हुआ था बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि इसी जगह होली के दिन भी एक हादसा घटित हुआ था. उसमें एक रिटायर टीचर और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. वह हादसा भी बाइक और कार के बीच में हुआ था. ठीक वैसा ही हादसा यहां एक बार फिर हो गया. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इन दिनों लगातार बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं. हाल ही में जोधपुर में अपनी कुलेदेवी के दर्शन करने जा रहे दो भाइयों के परिवार के छह लोग सड़क हादसे में मारे गये थे.