भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुंदर पाल के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। ओबीसी मोर्चा के महामंत्री मनोज पांचाल एवं जिला मंत्री विजय वर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ कंपनी बाग में स्वच्छता अभियान चलाया।

जिसमें मोर्चे के कार्यकर्ताओं एवं वहां सैर सपाटा कर रहे लोगों ने दिलचस्पी के साथ श्रम सेवा की। साथ ही झाड़ू हाथों में लेकर सड़कों पर सफाई की, साथ ही साथ वहां बैठने वाली बेंचो को भी कपड़ा लगाकर साफ-सुथरा किया।

कंपनी बाग में उपस्थित जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को और गति देने के लिए संकल्प लिया और वादा किया कि भविष्य में वे अपने आसपास की चीजों को व्यवस्थित एवं साफ सुथरा रखेंगे।

विजय वर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान भाजपा के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल एवम पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जगदीश पांचाल ने कंपनी बाग में यह संदेश दिया कि कही भी कूड़ा न फैलाएं और न ही उसमे आग लगाएं।

क्योंकि कूड़े में आग लगाने से धुआं निकलता है जो कि वायु को प्रदूषित करता है। एवं कूड़ा उचित स्थान पर ही डालें, और साथ ही साथ समय समय पर हम अपने आसपास भी सफाई अभियान चलाते रहे। तभी हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बनेगा और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत और श्रेष्ठ भारत का उद्देश्य पूरा होगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक बृजेश दीक्षित, कमल कांत शर्मा, कपिल मित्तल, सागर बाल्मीकि, प्रवीण वर्मा, श्रेयश सॉलिटेयर इन, नवनीत कुछल, हरेंद्र चौधरी, मुकेश धीमान, संजय चावल वाले, अमित गुप्ता,पंकज गर्ग आदि उपस्थित रहे।