मुजफ्फरनगर। मौसम के गरम मिजाज ने लोगों के खूब पसीने छुड़ाए। तापमान 1.2 डिग्री बढकऱ 39.8 डिग्री पर पहुंच गया। गर्मी के कारण लोग बेहाल रहे। दोपहर के समय बाजारों में चहल-पहल कम हो गई। सडक़ों पर आवाजाही कम रही। लोग धूप और गर्मी से बचने के लिए अपने घरों और छायादार स्थानों पर रहे। अप्रैल महीने की बात करें तो सोमवार दूसरा सबसे गरम दिन रहा। इससे पहले 11 अप्रैल को भी पारा 39.9 डिग्री पर पहुंच गया था। 15 अप्रैल को दिन का सबसे कम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।
इस तरह चढ़ता चला गया पारा
तिथि तापमान
18 अप्रैल 39.8 डिग्री
17 अप्रैल 38.6 डिग्री
16 अप्रैल 37.4 डिग्री
15 अप्रैल 36.0 डिग्री
14 अप्रैल 38.8 डिग्री
13 अप्रैल 38.4 डिग्री
12 अप्रैल 35.5 डिग्री
11 अप्रैल 39.9 डिग्री
10 अप्रैल 38.9 डिग्री
09 अप्रैल 38.8 डिग्री
08 अप्रैल 39.1 डिग्री
07 अप्रैल 38.7 डिग्री
06 अप्रैल 37.8 डिग्री
05 अप्रैल 36.2 डिग्री
04 अप्रैल 37.2 डिग्री
शरीर में न होने दें पानी की कमी
स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. योगेंद्र त्रिखा का कहना है कि शरीर में पानी की कमी न होने दें। थोड़ी-थोड़ी देर बाद पानी पीते रहें। तेज धूप में निकलने से परहेज करें। सिर को कपड़े से ढकक़र रखें। आंखों को बचाने के लिए चश्मे का प्रयोग कर सकते हैं।
बादल छाने और तेज हवा की संभावना
मंगलवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि बादल छाए रहने के अलावा तेज हवा चल सकती है। मौसम खराब हुआ तो गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग में व्यस्त किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
शीतल पेय पदार्थों की मांग बढ़ी
पारा चढ़ते ही शीतल पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है। जगह-जगह गन्ने के रस की ठैलियां लग रही है। इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक की बिक्री भी बढ़ी है।