मुज़फ्फरनगर.शहर में कारगिल शहीद बचन सिंह मार्ग का नाम बदलकर गुरु नानक देव किये जाने पर पूर्व सैनिकों में आक्रोष है। आरोप है कि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने दो वर्गों में फूट डालने के लिए ऐसा कराया है। पूर्व सैनिकों ने डीएम के माध्यम से राट्रपति को ज्ञापन भेजकर मार्ग का नाम पुन: कारगिल शहीद बचन सिंह मार्ग किये जाने की मांग की।

राष्ट्रीय सैनिक संस्था के बैनर तले पूर्व सैनिक मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। पूर्व सैनिकों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यमंत्री कपिल देव पर गंभीर आरोप लगाए। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में पूर्व सैनिकों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल कारगिल शहीद वीर बलिदानी बचन सिंह तथा सर्व सैन्य समाज का अपमान किया है। जिस कारण दो समाजों के बीच मतभेद उत्पन्न हो गया।

उन्होने 22 वर्ष पुराने कारगिल शहीद बचन सिंह मार्ग के नाम को बदलकर गुरुनानक देव मार्ग कर दिया। आरोप लगाया कि राज्यमंत्री ने अपने निजी स्वाार्थ के लिए समाज के दो वर्गों को भिन्न कर मतभेद पैदा कर दिया। जिससे बलिदानी परिवार तथा सभी सैन्य संगठन एवं आम जनता में रौष है। कहा कि मंत्री ने अपने एकाधिकार से सर्वसमाज को आघात पहुंचाया है। राष्ट्रपति से इस संबंध में हस्तक्षेप कर मार्ग का नाम शहीद बलिदानी के नाम पर ही करने की मांग की गई। हांलाकि राज्यमंत्री कपिल देव का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं थी। इसलिए ऐसा हुआ। यदि उनके किसी निर्णय या प्रस्ताव से किसी की भावना आहत हुई तो वह इसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं।